आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन, 15 हजार यात्री हुए परेशान, तत्काल बुकिंग भी नहीं हो सकी
आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन होने से शुक्रवार को दिनभर टिकट बुक नहीं हो सके। इससे करीब 15000 यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। नाराज यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत भी दर्ज कराई।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रोजाना देशभर में लगभग 8 से 10 लाख यात्री टिकट बुक होते हैं। जबकि रेलवे आरक्षण केंद्रों से पांच से सात लाख टिकट रोजाना बुक किए जाते हैं।
ऐसे में आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लोड बढ़ने से सर्वर डाउन हो जाता है। शुक्रवार को भी यात्री परेशान रहे।
केशव नगर के रहने वाले अलौकिक दीक्षित ने बताया कि वह मुंबई के लिए पुष्पक एक्सप्रेस में शनिवार के लिए तत्काल टिकट बुक करवा रहे थे। लेकिन सर्वर ठप होने से उनका टिकट बुक नहीं हो पाया।
उन्हें बादशाह नगर रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र पर जाकर टिकट बुक कराना पड़ा। वहीं, दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल में टिकट बुक कर रही इंजीनियर नेहा सिंह ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी शनिवार का टिकट बुक नहीं हो पाया।
डिटेल भरने के बाद सर्वर सुस्त हो जाता था। आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि कई बार लोड अधिक होने से सर्वर डाउन हो जाता है।
इसके अतिरिक्त कई बार तत्काल के समय बुकिंग अधिक होने के कारण वेबसाइट ठीक से काम नहीं करती है। टेक्निकल टीम को लगाया गया है।