आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को दुराचार के झूठे मामले में फंसाने के लिए फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोपी पति-पत्नी भुजवीर सिंह और पुष्पा देवी ने कोर्ट में बुधवार को सरेंडर कर दिया। इसके बाद एमपीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने न्यायिक हिरासत में लेकर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों ने अंतरिम जमानत की अर्जी भी दी थी, लेकिन कोर्ट ने अपराध को गंभीर मानते हुए उसे खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि 20 जून 2015 को वादिनी डॉ. नूतन ठाकुर ने यहां गोमतीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था की तत्कालीन मंत्री गायत्री प्रजापति व राज्य महिला आयोग की चेयरमैन जरीना उस्मानी समेत आठ लोगों ने उनके पति के खिलाफ दुराचार की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था।