भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष गोलीकांड मामले में वीडियो वार के बाद अब सांसद की बहू अपना बयान दर्ज करवाने के लिए मड़ियांव थाने पहुंची है। यहां से निकलने के बाद उसने वकील से मुलाकात की।
इसके पहले मीडिया को बयान देते हुए उसने कहा कि आयुष जेल जाने से डर रहा है इसलिए मेरे खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। बता दें कि आयुष ने एक वीडियो बयान जारी कर पत्नी पर उसे जाल में फंसाकर शादी करने और फिर दबाव डालकर माता-पिता से पैसे मांगने का आरोप लगाया है।