लखनऊ। राजधानी स्थित आरबीआई ऑफिस में बीते दिनों आई करेंसी में 59 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं। आरबीआई के सहायक प्रबंधक मोहिक प्रियदर्शी की तहरीर पर महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक आरबीआई में 40 जिलों की करेंसी जमा होती है। इसकी जांच में करीब 59 हजार रुपये के नोट नकली निकले। तहरीर में बताया गया कि 100, 500 और 2000 के नकली नोट मिले हैं। इसमें 100 रुपये के नोटों की कीमत 54 हजार रुपये मिली। 500 और 2000 के नोट 5000 रुपये के मिले। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक आरबीआई का नोडल थाना महानगर है। ऐसे में कार्यवाही के लिए उसे सूचना किया गया है। इससे पहले आरबीआई में 26 हजार रुपये के नकली नोट मिले थे। तब अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस बार बैंक के स्तर पर भी कार्यवाही की जा रही है।