लखनऊ। अयोध्या हाईवे पर इंटीग्रेटेड टाउनशिप के नाम पर अवैध कॉलोनी विकसित कर दी गई। बिल्डर रामस्वरूप ने इसका नाम भी शाहपुर इंटीग्रेटेेड टाउनशिप रख दिया। बुधवार को वीसी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह ने इसका अवैध निर्माण तुड़वाया।
अवर अभियंता ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि एलडीए से स्वीकृत बीबीडी ग्रीन इंटीग्रेटेड टाउनशिप के पास इस अवैध कॉलोनी का विकास हो रहा है। यहां भूखंडों की बाउंड्री बनाकर जमीन भी बेची गई है। इसके नाम में इंटीग्रेटेड टाउनशिप जोड़कर बिल्डर खरीदारों को बेवकूफ बना रहा है, जबकि इस कॉलोनी का क्षेत्रफल भी करीब दो एकड़ ही है। इस कॉलोनी का अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश सात जुलाई 2020 को हुआ था, हालांकि इसे अब तोड़ा गया है।