ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेल ट्रैक पार करना एक युवक को महंगा पड़ गया। कानों में ईयरफोन लगा होने की वजह से उसे गाड़ी आने की आवाज नहीं सुनाई पड़ी और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज निखिलेश कुमार ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के देदौर गांव निवासी गोलू (25) सिविल लाइंस में बाइक रिपेयरिंग करता था। बताते हैं कि गुरुवार सुबह गोलू दुकान पर आया था। किसी काम के सिलसिले में वह साइकिल से कहीं जा रहा था। इस दौरान वह ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था। सिमहैंस हॉस्पिटल के पास रेल पटरी पार करते समय गोलू ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सदर कोतवाल अतुल सिंह का कहना है कि मृतक गोलू ईयरफोन लगाए हुए था।
गाना सुनने के दौरान उसे ट्रेन आने का पता नहीं चल सका। बताया कि घटनास्थल के पास में ही खड़ी महिलाओं ने ट्रेन के नजदीक आने पर उसे कई बार आवाज दी लेकिन वह सुन नहीं पाया। ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।