डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने हाल ही में आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा व इंटरव्यू के बाद प्रोविजनल चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है। एआर डॉ. आयुष श्रीवास्तव के अनुसार प्रोविजनल चयनित विद्यार्थी 15 मार्च को सुबह 10.30 बजे से ओरिजनल डाक्यूमेंट का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाएं। यदि वे कहीं कार्यरत हैं तो अपने संस्थान की एनओसी भी लाएं।
बीटेक, एमबीए कैरी ओवर के परिणाम जारी
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा 18 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित बीटेक, एमबीए अंतिम वर्ष सम सेमेस्टर व कैरी ओवर परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि विद्यार्थी इसे ऑनलाइन चेक व प्राप्त कर सकते हैं।