लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) से जुड़े संस्थाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 मार्च से शुरू हो रहे हैं। विवि से जुड़े संस्थानों में बीफार्मा, बीफार्मा लेटरल इंट्री, बीटेक लेटरल इंट्री, बीएफए, बीएफएडी, बीवोक, एमसीए, एमसीए इंट्रीग्रेटेड, एमबीए लेटरल इंट्री, बीडेस, बीएचएमसीटी आदि कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू होंगे। पहली बार एकेटीयू में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कराया जा रहा है। इसलिए प्रवेश आवेदन भी एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर होंगे। हालांकि देर रात तक इसके लिए दिशा निर्देश साइट पर अपलोड नहीं हुए थे। बता दें कि प्रदेश के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश भी इस बार जेईई व सीमैट से होंगे, जिसके लिए विद्यार्थियों को एनटीए की वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना होगा। जेईई मेन का इस समय दूसरा चरण चल रहा है।
- Advertisment -