प्रदेश के दो आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र ने 2001 बैच के आईपीएस प्रवीण कुमार और 1997 बैच के आईपीएस भगवान स्वरूप को आईजी या इसके बराबर बाले पद के लिए सूचीबद्ध किया है। प्रवीण कुमार मौजूदा में मेरठ में आईजी के पद पर तैनात हैं। जबकि भगवान स्वरूप गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात हैं।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में तैनात रहे 2009 बैच के आईपीएस अखिलेश चौरसिया अपने मूल काडर यूपी में लौट आए हैं। चौरसिया उस समय विवादों में घिर गए थे, जब उनकी पत्नी स्फूर्ति मिश्रा ने उनके चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत की थी। इसके बाद चौरसिया को सीबीआई की चंडीगढ़ यूनिट से दिल्ली बुलाया गया और फिर मूल कॉडर में भेज दिया गया।