आयुष्मान भारत योजना में सर्वाधिक सर्जरी करने के लिए केजीएमयू के हड्डी रोग विभाग को बेस्ट डिपार्टमेंट का अवॉर्ड मिला है। इस विभाग ने करीब 400 से ज्यादा सर्जरी कर मरीजों को राहत दी। इस पर कुलपित लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने विभाग के चिकित्सा विशेषज्ञों को प्रमाण पत्र दिया। कुलपति ने कहा कि मरीजों की सेवा में निरंतर तत्पर रहें।
एसजीपीजीआई में हुआ रक्तदान
करणी सेना के स्थापना दिवस पर एसजीपीजीआई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सेना की महिला जिलाध्यक्ष सावित्री सिंह के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, दुर्गेश सिंह, दीपू विकास सिंह, सुमन सिंह, पुष्पराज सिंह, संजीव सिंह, मुकुल, राहुल, प्रदीप आदि मौजूद रहे।