गौरीगंज (अमेठी)। जगदीशपुर पुलिस व स्वाट ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर दो बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक रनकापुर तिराहे से पकड़े गए वाहन चारों की पहचान जगदीशपुर के गांधीनगर निवासी आदित्य कुमार, आनंद कुमार, शिवराज और पवन के रूप में हुई।
इनके पास चोरी की दो बाइक बरामद हुईं। पूछताछ के बाद पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गईं सात और बाइक बरामद कीं। रविवार दोपहर एएसपी विनोद पांडेय ने कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।