छठ पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई केसाथ ही वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रुकने, बैठने, पेयजल, शौचालय और वाहन पार्किंग की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं।
सभी तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने पर्व के दिनों में जुटने वाली भीड़ को कोरोना संक्रमण से बचाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि छठ पर्व लोक आस्था के साथ ही प्रकृति के प्रति हमारी भावनाओं को उजागर करता है।
कोरोना काल के मद्देनजर त्योहारों के दौरान व्यापक सावधानी बरतने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पर्व पर अत्यधिक भीड़ होती है। इसलिए सभी जिलों में भी भीड़ को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सारे उपाय किए जाएं। उन्होंने छठ पूजा संपन्न होने के बाद भी पूजा स्थल की मुकम्मल सफाई कराने को कहा है।