कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार जमाखोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है। आलू, प्याज और खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का जीवन तबाह कर रखा है।
कोरोना काल में जहां आम आदमी अपने रोजगार से हाथ धो चुका है या फिर उसकी आमदनी आधी हो चुकी है, ऐसे में महंगाई ने उनकी दुश्वारियों को काफी बढ़ा दिया है।
योगी सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए स्टॉल लगाकर सस्ती दरों पर आलू, प्याज और तेल बेचने का एलान किया था, पर यह योजना लखनऊ में ही औंधे मुंह गिर पड़ी।