यूपी में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच एक बार फिर एक लाख से कम नमूनों की जांच हुई है। शनिवार को कुल 96162 जांचे गए। इससे पहले 13 मार्च 90902 नमूनों की जांच हुई थी। जबकि इन दो दिनों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। यूपी में रविवार को 178 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 13 मार्च को यह संख्या 158 थी। इससे पहले 09 मार्च को 151 मरीज मिले थे। 12 मार्च को 167 और 13 मार्च को 158 नए मरीज मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक मरीज लखनऊ, वाराणसी में 19-19, गाजियाबाद में 12, मेरठ, बरेली, मथुरा में 10-10, कानपुर देहात, कानपुर नगर में 07-07 मरीज, मुजफ्फर नगर में 06, अलीगढ़-आगरा, गोरखपुर में 05-05 मरीज मिले हैं। कुल 44 जिलों में संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। श्रावस्ती ऐसा जिला है जहां एक भी एक्टिव मरीज नहीं है। अब तक पॉजिटिव मिले 605290 मरीजों में से 594693 संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब प्रदेश में कुल 1851 एक्टिव मरीज बचे हैं। जबकि 8746 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को भी 143 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
कोविड 19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ठोस कार्य योजना तैयार की गई है। टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला अस्पतालों के साथ अब सीएचसी व ब्लॉक स्तरीय पीएचसी में भी सप्ताह के छह दिन टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बढ़े एक्टिव मरीज
14 मार्च – 1851
13 मार्च – 1817
12 मार्च – 1819
11 मार्च – 1742
10 मार्च – 1689
09 मार्च – 1678