लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने शनिवार को कमलाबाद बढ़ौली गांव में एक तमंचा फैक्टरी का पर्दाफाश कर एक बदमाश सोनू पांडेय निवासी तरहिया, छठा मील, मड़ियांव को गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी आकाश मिश्र निवासी सलेमपुर कोन, नगर कोतवाली, लखीमपुर खीरी भाग निकला।
एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से तीन तमंचे, दो अर्द्धनिर्मित तमंचे, अलग-अलग बोर के 10 कारतूस के साथ असलहे बनाने के उपकरण व भट्ठी बरामद की है। दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।