लखनऊ। राजधानी में बुधवार को तीन इलाकों में हवा बेहद खराब मिली। अभी तक तालकटोरा में हवा बहुत खराब की श्रेणी में थी। बुधवार को अलीगंज और लालबाग में भी एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया। यूपीपीसीबी के अधिकारियों का कहना है कि तालकटोरा में अवैध रूप से चल रहीं प्लाईवुड फैक्टरियों से प्रदूषण बढ़ा हुआ है। पिछले तीन दिनों में सबसे अधिक वायु प्रदूषण बुधवार को रहा। सोमवार को 161 रहा शहर का एक्यूआई मंगलवार को 215 और बुधवार को बढ़कर 295 पहुंच गया। इस संबंध में यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. रामकरन ने कहा कि तालकटोरा में लगातार हवा बहुत खराब मिल रही है। यहां प्रदूषण नियंत्रण की कोशिश की जा रही है। प्लाईवुड फैक्ट्रियों की वजह से प्रदूषण यहां बढ़ता है। इनको नोटिस देकर वहां से शिफ्ट कराने का प्रयास भी चल रहा है।
तालकटोरा में लगातार खराब हवा
तारीख एक्यूआई
17 मार्च 358
16 मार्च 305
12 मार्च 330
8 मार्च 337
5 मार्च 320
बुधवार को प्रदूषण का हाल
लोकेशन एक्यूआई
तालकटोरा 358, बहुत खराब
अलीगंज 312, बहुत खराब
लालबाग 325, बहुत खराब
गोमतीनगर 184, सुधरी हुई