थलसेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे गुरुवार को राजधानी के दौरे पर आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे में वह छावनी स्थित सेना के मध्य कमान मुख्यालय की कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे तथा सामरिक मुद्दों पर आला अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे।
इसके बाद शुक्रवार को वह सीतापुर में परमवीर चक्र विजेता बलिदानी कैप्टन मनोज पांडेय के पैतृक गांव रवाना होंगे, जहां वह सेना की ओर से बनाए गए मेमोरियल का लोकार्पण भी करेंगे।
थलसेनाध्यक्ष के राजधानी आने पर मध्य कमान की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। क्विक रिएक्शन टीम को तैनात कर दिया गया है। दरअसल, सेनाध्यक्ष गुरुवार शाम स्पेशल फ्लाइट से राजधानी पहुंचेंगे।
यहां पहुंचने के बाद मध्य कमान के आला सैन्याधिकारियों के साथ भारत-चीन सीमा पर वर्तमान स्थिति और जवानों के प्रशिक्षण के आधुनिकीकरण पर विचार विमर्श करेंगे। मध्य थिएटर कमांड को लेकर भी सैन्याधिकारियों के साथ मंथन करेंगे।