सुल्तानपुर। कुड़वार थाने की पुलिस ने रविवार को दुराचार के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसओ अरविंद पांडेय ने बताया कि आरोपी मोहम्मद मोइद निवासी ग्राम खड़सा थाना धम्मौर को क्षेत्र के अलीगंज मार्ग से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उधर कुड़वार थाने की पुलिस ने युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने के मुकदमे में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक नीरज निवासी ग्राम नौगवां रायतासी थाना कुड़वार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।