अमेठी। गोवंश संरक्षण के साथ ही दुग्ध उत्पादकों को स्थानीय स्तर पर बिक्री की सुविधा मुहैया कराने के लिए गौरीगंज के सैंठा में 14 लाख रुपये से बल्क मिल्क कूलिंग सेंटर का निर्माण उत्तर प्रदेश निर्माण व श्रम विकास सहकारी समिति करा रही है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने के लिए मंगलवार को सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर ने केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया सही न मिलने पर सीडीओ ने कार्यदायी संस्था के जिम्मदारों को फटकार लगाई। सीडीओ ने निर्माण कार्य मेें प्रयुक्त सामग्री परिवर्तित करने के साथ उसकी प्रयोगशाला से जांच कराने का निर्देश दिया है। सीडीओ ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराने तथा एक माह में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने समय से मानक के अनुसार निर्माण कार्य पूरा न होने पर रिकवरी के साथ कार्रवाई की चेतावनी दी है।