लखनऊ। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, रेलवे, मेट्रो, सचिवालय व पुलिस में भर्ती के नाम पर ठगी की शिकायत पीड़ित युवक ने सरोजनीनगर थाने में की है। पुलिस छानबीन कर रही है।
कृष्णानगर निवासी अजीत कुमार ने सरोजनीनगर थाने में तहरीर देकर बताया है कि खुद को एयरपोर्ट का कर्मचारी बताने वाले छह युवकों ने कई लोगों से एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 20 लाख रुपये लिए थे। साथ ही खुद को सचिवालय का अधिकारी बताने वाले चार अन्य युवकों ने रेलवे, सचिवालय, मेट्रो, पुलिस व सिंचाई विभाग में नौकरी के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं। रकम का तगादा करने पर आरोपी गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।