लखनऊ। दोस्त ने मोबाइल छीना व विरोध करने पर पीटा तो किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। इंस्पेक्टर जानकीपुरम बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक जानकीपुरम विस्तार में राजेश गौतम परिवार के साथ रह कर मजदूरी करते है। राजेश के मुताबिक उसकी बेटी रूबी (17) की सेक्टर तीन जानकीपुरम निवासी एक युवक से दो साल से दोस्ती थी। दोनों मोबाइल पर घंटों बात करते थे। कुछ दिनों पहले युवक के पिता से इसकी शिकायत की थी। इससे युवक नाराज था। बृहस्पतिवार को शिवरात्रि पर रूबी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गई थी। तभी आरोपी युवक ने रूबी से मोबाइल छीन लिया। रूबी ने विरोध किया तो पिटाई कर दी। इससे आहत होकर गुरुवार रात रूबी ने कमरे में पंखे और साड़ी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
- Advertisment -