एसजीपीजीआई ने बृहस्पतिवार को कोरोना की आरटी पीसीआर जांच करने का रिकॉर्ड बनाया। यहां एक दिन में 7748 कोरोना सैंपल की जांच की गई।
संस्थान की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. उज्जवला घोषाल का दावा है अभी तक देश की किसी भी लैब में एक दिन में इतनी कोरोना जांच नहीं की गई है। इसमें विभाग के डॉक्टरों, टेक्नीशियन और शोध छात्र समेत सभी का सहयोग रहा। पीजीआई में अब तक कोरोना की छह लाख आरटी पीसीआर जांचें की गई हैं। कोरोना जांच के लिए संस्थान की लैब 24 घंटे संचालित हो रही है। इमरजेंसी में ट्रू नेट जांच की व्यवस्था भी है।