लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में नए सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल मध्य में शुरू करने की तैयारी है। सामान्य पाठयक्रमों में मेरिट के आधार पर व प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले होंगे। साथ ही साल चार के गैप के बाद पीएचडी में प्रवेश कराने की कवायद है।
विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. आरकेपी सिंह की अध्यक्षता में एक नियमित प्रवेश समिति का गठन कर दिया गया है। 11 सदस्यीय समिति में रजिस्ट्रार, डीन विशेष शिक्षा, डीन लॉ, डीन कॉमर्स, परीक्षा नियंत्रक, विधि अधिकारी आदि शामिल हैं। निदेशक प्रवेश संयोजक सदस्य होंगे। वहीं व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए भी प्रवेश समितियों का गठन किया गया है। व्यावसायिक व गैर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का नेतृत्व प्रवेश निदेशक प्रो. आरके श्रीवास्तव करेंगे जबकि दोनों में समन्वयक के साथ-साथ अन्य सदस्य भी होंगे। विश्वविद्यालय में सत्र 2016-17 में आखिरी बार पीएचडी में प्रवेश हुए थे। इसके बाद से प्रवेश नहीं हो सके। निदेशक प्रवेश प्रो. आरके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश संबंधित कवायद शुरू कर दी गई है। आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। दिव्यांग विद्यार्थियों के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी होगा।