परिजनों के विरोध पर घर छोड़कर भागे प्रेमी युगल को न केवल पुलिस ने लखनऊ से पकड़ा वरन बाद में दोनों के ही परिजनों को मना कर विवाह के पवित्र गठबंधन में बांध सात फेरे में करवा दिए। मामला कारीकोट गांव से जुड़ा है। पुलिस के इस सकारात्मक कार्य को सभी की सराहना मिल रही है।
सुजौली थाना क्षेत्र के कारीकोट गांव निवासी बृजेश पुत्र नंदू का गांव के ही सोनू पुत्री सुंदर के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने घर में शादी का प्रस्ताव रखा तो परिजन राजी नहीं हुए। इसके बाद प्रेमी युगल मिलते ही लखनऊ भाग निकला। परिजनों ने यह जानकारी सुजौली पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस की टीम ने लखनऊ पहुंचकर प्रेमी युगल को पकड़ा और अपने साथ ही सुजौली थाने ले आयी। पुलिस ने दोनों ही परिवार के लोगों को भी थाने बुलवाकर शादी कराने को समझाया। दोनों ही परिवारों की शादी पर बनी सहमति के बाद सुजौली थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज की निगरानी में पूरे रीति रिवाज के साथ प्रेमी युगल की शादी करा सात फेरे लगवाएं गए। विवाह बंधन में बंधने के बाद नवविवाहित जोड़ा काफी खुश नजर आया।