लखनऊ। लखनऊ से दुबई जा रहीं नेपाल की तीन महिला यात्रियों को इमीग्रेशन अफसराें ने शुक्रवार रात चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट व वीजा के साथ धर पकड़ लिया। बाद में उन्हें सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
एयरपोर्ट पर तैनात इमीग्रेशन अधिकारी रामेंदु दीक्षित के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस (6ई-1407) के यात्रियों की इमीग्रेशन जांच हो रही थी। इस दौरान दुबई जा रही तीन महिलाओं के पासपोर्ट और वीजा संदिग्ध लगे। जांच के दौरान तीनों महिलाओं के पासपोर्ट और वीजा फर्जी पाए गए। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो तीनों महिलाएं नेपाल की निकलीं। उन्होंने अपना नाम मनमई तमांग, केशरी कसेरा और सिमाना बताया। उन्होंने बताया कि वे नौकरी के लिए दुबई जा रही थीं। बताया, उन्होंने अपने दस्तावेज नई दिल्ली निवासी दीपक कुमार और राहुल शर्मा से 40-40 हजार रुपये में बनवाए हैं। पुलिस दोनों एजेंटों का सुराग लगा रही है।