बसपा सुप्रीमो मायावती ने पश्चिम बंगाल में अपने बलबूते चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने आयोग से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
मायावती ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता का चुनाव के दौरान अचानक घायल होना अति दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस घटना को गंभीरता से लेकर उच्च स्तरीय जांच कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बसपा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ेगी। उन्होंने पार्टी के उम्मीदवारों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं।