तालकटोरा में आलमनगर पुल के पास शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने असलहा दिखाकर शुभम ट्रेडिंग कंपनी के मैनेजर श्रीपति मिश्रा से पिट्ठू बैग व सोने की चेन छीन ली।
बैग में 3 लाख रुपये होने की बात सामने आई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो बदमाश पीछा करते दिखे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, पारा के मायापुरम निवासी श्रीपति मिश्रा तालकटोरा के धनिया महरी पुल के पास पाल तिराहे पर शुभम ट्रेडिंग कंपनी में मैनेजर हैं।
यहां सीमेंट-सरिया का कारोबार होता है। इसके मालिक सपा नेता राजन त्रिवेदी हैं। शाम करीब 6 बजे श्रीपति मिश्रा दुकान से रुपये लेकर घर जा रहे थे।
आलमनगर पुल पर पीछे से हेलमेट लगाए बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और असलहा श्रीपति के सटा दिया। इसके बाद श्रीपति का बैग और सोने की चेन छीनकर भाग निकले।
पीड़ित ने मालिक व पुलिस को सूचना दी। एडीसीपी पश्चिम के मुताबिक, बाइक सवार लुटेरों ने श्रीपति का दुकान के पास से ही पीछा शुरू किया था। बदमाशों का रूटमैप तैयार करने में जुट गई है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।