बाराबंकी में सोमवार रात भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित बरेलानहर के पास आमने-सामने की दो ट्रकों में भिड़ंत में दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में दोनों चालकों की जलकर मौत हो गई और एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित बहरेला के निकट मोहनलालगंज से सीमेंटड चद्दर लादकर सिलीगुड़ी के लिए विश्राम यादव उर्फ कल्लू पुत्र राम नारायण यादव 25 निवासी पुरेलोध मजरे सिवन पटरंगा अयोध्या निकला था। बहरेला के निकट भिटरिया की ओर से जा रही ट्रक खाली ट्रक जिसे शुभम पुत्र सीताराम 20 दरियावगंज शिवगढ़ रायबरेली चला रहा था। दोनों ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।