बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को पंचायत चुनाव व पार्टी संस्थापक कांशीराम की जयंती की तैयारियों के मद्देनजर लखनऊ सहित छह मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की। मायावती ने निर्देशित किया कि जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों का नाम मुख्य सेक्टर प्रभारी फाइनल करेंगे और जिलाध्यक्ष के स्तर से जिलावार प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।
मायावती ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर लखनऊ, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, फैजाबाद, आजमगढ़ व प्रयागराज मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों व अन्य जिम्मेदार नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में शामिल एक पदाधिकारी ने बताया कि 15 मार्च को पार्टी संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन पर लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में लखनऊ के अलावा कानपुर व फैजाबाद मंडल के कार्यकर्ता लखनऊ आएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 50 से 100 लोगों को लाने की योजना है। इसके अलावा अन्य सभी मंडलों में जन्मदिवस से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चयन व अधिकाधिक सीटें जीतने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए।