यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में शुक्रवार को 393 नए मरीज मिले हैं। इनमें से राजधानी लखनऊ में 90 मरीज मिले हैं। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं लगभग एक महीने बाद एक दिन में चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें लखनऊ, फिरोजाबाद, भदोही, शाहजहांपुर का एक-एक मरीज शामिल है। प्रदेश में अब तक 606609 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 595382 संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2470 हो गई है। लखनऊ के अलावा नोएडा में 26, वाराणसी, बरेली में 24-24, मेरठ में 21, कानपुर नगर 19, गाजियाबाद 14, प्रयागराज, झांसी, सहारनपुर में 10-10 और बलरामपुर में 9 मरीज मिले हैं।