प्रदेश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लावारिस लाशों के ससम्मान अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाली राशि को शासन ने बढ़ा दिया है। पहले लावारिस लाश के अंतिम संस्कार के लिए 2700 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 3400 रुपये कर दिया गया है।
शासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि कफन के लिए 400 रुपये, लकड़ी या कब्र खोदने के लिए 2500 रुपये और शव को शव स्थल से पोस्टमार्टम हाउस या शमशान घाट, कब्रिस्तान ले जाने के लिए 500 रुपये दिए जाएंगे। अभी तक कफन के लिए 300 रुपये, लाश जलाने के लिए लकड़ी या दफनाने के लिए कब्र खोदने के लिए 2000 रुपये मिलते थे। वहीं लाश को पोस्टमार्टम हाउस या शमशान घाट तक ले जाने के लिए 400 रुपये दिए जाते थे। इसके लिए थाने स्तर पर पैसे दिए जाते हैं। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।