डग्गामार वाहनों के विरुद्घ चलाए जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने वाले 15 रोडवेज अफसरों को नोटिस दिया गया है। इसमें सात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, आठ यात्रीकर अधिकारी शामिल हैं। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। परिवहन आयुक्त धीरज साहू द्वारा 12 से 22 मार्च तक प्रदेश के सभी संभागीय अधिकारियों को डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए निर्दिष्ट किया गया था। पर, 15 ऐसे रोडवेज अधिकारी सामने आए हैं, जिन्होंने बीस या उससे भी कम डग्गामार गाड़ियों की चेकिंग की है। इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इसमें लखनऊ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अमित राजन रॉय, गाजियाबाद के राघवेंद्र सिंह, संभल के अंबरीश कुमार, मथुरा के लक्ष्मण प्रसाद, अमरोहा के अश्विनी कुमार राजपूत, हापुड़ के महेश कुमार शर्मा, प्रयागराज की अल्का आदि एआरटीओ शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर जिन यात्रीकर अधिकारियों को नोटिस दिया गया है, उसमेंलखनऊ के रविचंद्र त्यागी, कुशीनगर के राजकुमार, अमरोहा के कृष्ण घनश्याम, मिर्जापुर के प्रमोद कुमार, प्रयागराज के विक्त्रसंत सिंह, आजमगढ़ के राजेश सिंह कुशवाहा, मऊ के मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं हापुड़ के मनोज कुमार गुप्ता शामिल हैं।