उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं। शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी ने सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और सरकार के कामकाज की जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को शामिल करते हुए ‘विकास पुस्तिका’ जारी की।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी दूसरी अर्थव्यवस्था है।
यूपी में प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी से अधिक
यूपी में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बनाया
केंद्र के साथ मिलकर राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल कीं
यूपी में आज सकारात्मक माहौल है
रोजगार की संभावनाओं को आगे बढाया
उद्योगों के लिए माहौल बनाया, जहां कोई आना नहीं चाहता था अब वहां लोग निवेश कर रहे हैं
यूपी में सरकार ने 2.61 करोड़ शैचालय बनाए, 10 करोड़ लोगों को लाभ मिला।
अब तक तीन लाख करोड़ से अधिक का निवेश
यूपी में हर पर्व और त्यौहार खुशी से मनाया जाता है
पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और दस शहरों में मेट्रों पर काम
आपराधिक मामलों में कमी आई है।
अपराधियों की सात सौ पचास करोड़ की संपत्तियां जब्त