अमेठी। नारी सुरक्षा व शक्ति अभियान के तहत शहर के मनीषी बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार देर शाम रंगोली व दीप प्रज्जवल कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगोली व दीप प्रज्जवलन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में एसपी ने उत्कृष्ट प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया।
ज्योति पर्व दीपावली के पहले शहर में संचालित मनीषी बालिका इंटर कॉलेज में नारी शक्ति का संदेश प्रसारित करने के लिए रंगोली व दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने मिशन शक्ति के साथ नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को केंद्र बिंदु मानकर मनमोहक रंगोली के साथ स्कूल परिसर में दीप प्रज्जवलित किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एसपी दिनेश सिंह ने रंगोली व दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए उत्कृष्ट प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अर्चना पांडेय समेत सभी शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रहीं।