रायबरेली में हरचंदपुर थाना क्षेत्र में वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के मलिकपुर बरना गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर कोठरी में अकेले रहने वाले पराग पुत्र स्वर्गीय जागेश्वर उम्र लगभग 70 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर खून से लथपथ शव को तखत के नीचे फेंक दिया गया। सुबह ग्रामीणों ने वृद्ध पराग के शव को देखा तो सनसनी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की तथा घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने आवश्यक नमूने एकत्र किए। मृतक पराग का घर गांव के भीतर भी है, जहां उसका बेटा रामू परिवार के साथ रहता है। दो अन्य बेटे राम सुमेर तथा लाला बाहर रहते हैं। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव से बाहर अकेले रह रहे वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या की गई है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वृद्ध की हत्या किस वजह से ठीक है इसके लिए परिवारजनों और ग्रामीणों से बात की जा रही है।
Lucknow news- रायबरेली : बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, परिवार से अलग अकेले रहता था
By Rahul Kumar
0
51
RELATED ARTICLES
- Advertisment -