लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार रात रेस्टोरेंट में लोगों को हुक्का पिला रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव तिवारी ने बताया कि विवेकखंड स्थित नवाबी कैसल रेस्टोरेंट में भीड़ एकत्र करलोगों को हुक्का पिलाने की सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मारा था। वहां लोगों को हुक्का पिला रहे अरुण कुमार निवासी रसूलपुर अहमदाबाद कटौली, मलिहाबाद और दिलशाद अहमद निवासी पीर बक्का, आलमनगर को मौके से गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
- Advertisment -