दुबई से करोड़ों रुपये की कीमत के असलहे लेकर आए नेशनल शूटरों को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। वो इन असलहों के लिए रायफल क्लब का कोई प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाए। कस्टम टीम ने उनके पास से 16 असलहे बरामद किए हैं।
वहीं, मामले की जांच के लिए जब रायफल क्लब की टीम दिल्ली से बुलाई गई तो उन्होंने कोरोना लक्षण होने का बहाना करते हुए टीम के सामने प्रस्तुत होने से इंकार कर दिया।