लखनऊ की बेटियों ने किया तमिलनाडु के चिदंबरम में आयोजित नृत्यांजलि उत्सव का किया शुभारंभ
लखनऊ। लखनऊ की बेटियां भरतनाट्यम नृत्यांगना बहने शची बिस्वास और चिनमोयी बिस्वास ने बुधवार को तमिलनाडु के चिदंबरम में आयोजित नृत्यांजलि उत्सव का शुभारंभ किया। शची बिस्वास और चिनमोयी बिस्वास के पिता डॉ. चितरंजन बिस्वास सिविल अस्पताल में डॉक्टर है। वर्तमान में सीएम सिक्योरिटी में तैनात हैं। डॉ. चितरंजन के मुताबिक शची और चिनमोयी भरतनाट्यम गुरु अमृत सिन्हा और पद्मभूषण डॉ. सरोजा वैद्यानाथन की शिष्याएं हैं। दोनों ने कई राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।