लखनऊ। मांग को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय का कॉमर्स डिपार्टमेंट नए सत्र से एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंटिंग का कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसमें शिक्षकों के साथ कॉरपोरेट सेक्टर के विशेषज्ञ भी क्लास लेंगे।
विश्वविद्यालय पहले से लुंबा और आईएमएस में एमबीए इन मार्केटिंग, एमबीए इन फाइनेंस, एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस, एमबीए इन एचआर की पढ़ाई करा रहा है। इसमें हर साल अच्छी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं। इसी क्रम में कॉमर्स विभाग की बोर्ड ऑफ स्टडीज ने सत्र 2021-22 से एमबीए इन फाइनेंस एंड अकाउंटिंग का कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। संकाय स्तर से इसे पास कराकर एकेडमिक काउंसिल से एप्रूव कराया जाएगा।
प्रस्ताव के अनुसार यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस होगा। इसमें 40 सीट पर प्रवेश होगा। दो साल के इस कोर्स की फीस लगभग 40 हजार रुपये सालाना होगी। इस पर मुहर फाइनेंस कमेटी में लगेगी। विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार ने बताया कि सिलेबस इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार बनाया गया है, ताकि इसे करने के बाद विद्यार्थियों का प्लेसमेंट आसानी से हो सके।