प्रदेश सरकार ने तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। एक आईएएस अधिकारी का तबादला किया गया है, जबकि एक लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) तथा अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर संजीव मित्तल को इन दो महत्वपूर्ण पदों के साथ नोएडा व ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन की भी जिम्मेदारी सौंपी है।
वित्त विभाग से हटने के डेढ़ महीने के भीतर ही मित्तल जोरदार वापसी करने में सफल रहे हैं। इसी तरह अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स अरविंद कुमार को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के चेयरमैन की भी जिम्मेदारी दी गई है।
दूसरी ओर, आयुक्त वाणिज्य कर अमृता सोनी लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। शासन ने उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया है। महानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन मिनिस्ती एस. को आयुक्त वाणिज्य कर के पद पर तैनाती दी गई है। सचिव एवं निदेशक भूतत्व खनिकर्म रोशन जैकब को महानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।