लखनऊ। आज का समाज तकनीकी आधारित है और नवाचार, कौशल विकास समाज को नई दिशा दे रहा है। ऐसे में आवश्यकता है कि युवा अपनी संस्कृतियों से जुड़े रहकर विज्ञान, तकनीक और कला के क्षेत्र में आगे बढ़े। युवाओं में सपने देखने की क्षमता है और सपनों को संकल्प में और संकल्प को सिद्धि में बदलने के लिए शिक्षण संस्थानों की भूमिका अहम है। ये बातें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को एमिटी यूनिवर्सिटी के चार दिवसीय ‘एमिटी यूथ फेस्ट 2021’ का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कही। ओम बिरला ने कहा कि हमारा लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब युवा संवैधानिक आदर्शों को आत्मसात करें। अधिकार के साथ दायित्वों को निभाना होगा और दायित्व के साथ देश का विकास ही संविधान के प्रति श्रद्धा होगी। यूथ फेस्ट में देश के साथ-सथ विदेशों के भी विश्वविद्यालयों, संस्थानों और विद्यालयों से विद्यार्थी हिस्सा ले रहे है। फेस्ट में 97 प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें वाद-विवाद, नृत्य, गायन, स्टोरी टेलिंग, हैकाथॉन, फिल्म निर्माण आदि शामिल हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अतुल चौहान, कुलपति डॉ. बलविंदर शुक्ला, डीन डॉ. मार्शल साहनी, डॉ. अल्पना कक्कर आदि उपस्थित थे।
Lucknow news- संस्कृतियों से जुड़े रहकर विज्ञान, तकनीक व कला के क्षेत्र में आगे बढ़ें युवा, एमिटी यूनिवर्सिटी के यूथ फेस्ट का लोकसभा अध्यक्ष ने किया वर्चुअल उद्घाटन
By Rahul Kumar
0
52
RELATED ARTICLES
- Advertisment -