समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीणा के खिलाफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने नारेबाजी कर हंगामा किया। इसके अलावा कई अधिकारियों ने कार्य का बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने प्रमुख सचिव बीएल मीणा पर गंभीर आरोप लगाए। अधिकारियों ने बताया कि प्रमुख सचिव बीएल मीणा कमर्चारियों से अभद्रता करते हैं।
गौरतलब है कि समाज कल्याण निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी की बृहस्पतिवार को अचानक दफ्तर में ही तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें गोमतीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि त्रिपाठी पिछले काफी समय से तनाव में थे। उच्च रक्तचाप से उनकी हालत बिगड़ी। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दो दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव के साथ हुई बातचीत से निदेशक असहज हो गए थे। उधर, समाज कल्याण मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रमुख सचिव बीएल मीणा के रवैये से सभी परेशान हैं। शुक्रवार को आम सभा की बैठक कर इस बारे में अगली रणनीति तय होगी।