सीतापुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसेहरा के निकट ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कोतवाली बिसवां के मोहल्ला कैथीटोला निवासी अभिषेक अवस्थी पुत्र योगेंद्र अवस्थी और आकाश मिश्रा पुत्र रामनरेश मिश्रा सीतापुर से समान लेकर बाइक पर सवार होकर बिसवां अपने घर आ रहे थे, तभी बिसवां की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये और गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकिस्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अभिषेक भारतीय जनता युवा मोर्चा का नगर उपाध्यक्ष और आकाश सदस्य था। दोनों युवक ही सौम्य और सरल स्वभाव के मिलनसार थे। घटना की जानकारी पर पहुचीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोनों भाजयुमो कार्यकर्ताओं की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है और अफसरों को यथासंभव मदद का निर्देश दिया है।