लखनऊ। यहियागंज में सुपारी का व्यापार करने वाले रामनिवास अग्रवाल की दुकान में 90 लाख की लूट और नौकर सुभाष की हत्या में शामिल फिरोज खान पर मंगलवार को रासुका की कार्रवाई की गई।
एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि यहियागंज में 20 फरवरी साल 2020 की दोपहर फिरोज ने कादिर उर्फ कादर, साजिद और अतीक के साथ मिलकर सुपारी व्यापारी की दुकान में धावा बोला था। फिरोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर 90 लाख की लूट की। सुपारी व्यापारी के दुकान में काम करने वाले सुभाष ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर फरार हो गए थे।
आईपी सिंह के मुताबिक, तत्कालीन पुलिस कमिश्नर ने 24 जून 2020 को रासुका लगाने की संस्तुति की थी। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को फिरोज पर रासुका की कार्रवाई पूरी कर ली। पुलिस के मुताबिक, फिरोज मूल रूप से शाही अस्पताल धरावी मुम्बई का रहने वाला है।