रायबरेली। जिले में शनिवार को मात्र 12 लोग ही कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 38 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए। संक्रमित मिले मरीजों को रेल कोच कारखाने के एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि जिले में शनिवार को 2102 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें मात्र 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन मरीजों को एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले से संक्रमित 38 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर पहुंच गए हैं।
जगतपुर प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी में शनिवार को 80 लोगों की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना जांच में खजुरी कटरा निवासी एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।