नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोडिंग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए 6 महीने में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर दी जाएगी.आपको बता दें कि प्राधिकरण ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को डीपीआर तैयार करने के लिए 1.87 करोड रुपए जारी कर दिए हैं.
दिल्ली से ग्रेटर नोएडा मेट्रो सीधे जाना होगा आसान-
प्रोजेक्ट के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव स्टेशन और स्टेशन का लेआउट आदि का प्लान भी डीएमआरसी तैयार कर लेगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली से जुड़ने के लिए मेट्रो संचालन की योजना है. आपको बता दें कि इसके लिए नोएडा एयरपोर्ट से नॉलेज पार्क 2 ग्रेटर नोएडा और यहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कॉरिडोर तैयार किया जाएगा.
यमुना प्राधिकरण ने व्यावहारिकता रिपोर्ट व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी डीएमआरसी को सौंपी थी।
डीएमआरसी तैयार करेगी डीपीआर
डीएमआरसी ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क दो से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक करीब 35 किमी लंबे कारिडोर की डीपीआर प्राधिकरण को सौंप चुकी है। इसे 24 अगस्त को हुई बोर्ड बैठक में स्वीकृति भी मिल चुकी है। नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो कारिडोर की व्यावहारिकता रिपोर्ट भी स्वीकृत हो चुकी है। अब डीएमआरसी डीपीआर तैयार करेगी।
नोएडा एयरपोर्ट में भूमिगत होगी मेट्रो
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में मेट्रो भूमिगत होगी। करीब साढ़े तीन किमी लंबा कारिडोर भूमिगत बनेगा, जबकि नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच मेट्रो कारिडोर एलिवेटेड व भूमिगत होगा। नालेज पार्क दो से नोएडा एयरपोर्ट के बीच चार स्टेशन होंगे।