अब उत्तर प्रदेश में होने वाले accident को रोकने के लिए सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. उत्तर प्रदेश के सभी हाईवे पर अब साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा,जो फोरलेन से अलग बनाया जायेगा. इसकी शुरुआत कानपुर रीजन में छिबरामऊ के जीटी रोड से होगा.शासन ने अगर जमीन खाली करा दिया तो कानपुर के कस्बों में भी जीटी रोड पर साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले 3 साल में सर्वे रिपोर्ट मे बताया गया है कि जीटी रोड में सबसे अधिक जान साइकिल चालकों की गई है. लुधियाना में भी साइकिल ट्रैक का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था लेकिन इसे मान्यता नहीं मिली.
भारत में पहली बार साइकिल ट्रैक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बनाया गया. लेकिन यह कामयाब नहीं हो सका.कानपुर रीजन के जीटी रोड के फोरलेन निर्माण में अप और डाउन दोनों ओर 2-2 मीटर का 8 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक छिबरामऊ में बनाया जायेगा. यह साइकिल ट्रैक वॉल से कवर होगा ताकि एक्सीडेंट ना हो सके.
फुटओवर ब्रिज का भी प्रस्ताव-
एनएचएआई ने ताजा प्रस्ताव में जीटी रोड पर आईआईटी से बिल्हौर तक 132 किलोमीटर में आधा दर्जन फुटओवर ब्रिज का भी प्रस्ताव पास हुआ है, लोग आसानी से सड़क पर जा सके.
यह साइकिल ट्रैक हाईवे को सुंदर तो बनाएगी ही साथ ही साथ इससे एक्सीडेंट की समस्या भी कम हो जाएगी. सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी हाईवे पर साइकिल ट्रैक बनाने का निर्णय लिया है. कानपुर के जीटी रोड से यह कार्य शुरू होगा. उसके बाद धीरे-धीरे पूरे उत्तर प्रदेश में हाईवे पर साइकिल ट्रैक बनाने का काम किया जाएगा