HomeUncategorizedOnePlus का यह स्मार्टफोन 19 मिनट में होगा फुल चार्ज, इस दिन...

OnePlus का यह स्मार्टफोन 19 मिनट में होगा फुल चार्ज, इस दिन लगेगी पहली सेल, मिलेगी शानदार डिस्काउंट

वनप्लस का स्मार्टफोन बाजार में उतरते ही धमाका मचा दिया है. लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. वनप्लस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 10T भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. वनप्लस 10T ब्रांड का सबसे पावरफुल हैंडसेट है, जिसमें आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W की सुपर वूक चार्जिंग सपोर्ट करती है.

फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. भले ही फोन नया है, लेकिन इसका डिजाइन वनप्लस 10 प्रो जैसा ही है. हैंडसेट में 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. कंपनी की मानें तो फोन 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.

वनप्लस 10T की कीमत
वनप्लस का यह फोन 49,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 54,999 रुपए में आता है. टॉप वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपए है. इस प्राइस पर आपको 16GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है.
हैंडसेट जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक में कलर में आता है. स्मार्टफोन को आप अमेजन और वनप्लस की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ICICI बैंक और SBI कार्ड पर आपको 5000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.

जानें वनप्लस 10T स्पेसिफिकेशंस

  • वनप्लस 10T में 6.7-इंच का फुल HD+ रेज्योलूशन वाला LTPO2 10-बिट अमोलेड डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसमें 950Nits की पीक ब्राइटनेस और HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है. स्क्रीन की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है.
  • स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है.
  • डिवाइस में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी की मानें तो फोन 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.
  • स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ऑक्सीजन OS 12.1 पर काम करता है.
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular