HomeलखनऊPetrol, Diesel Price Today :पेट्रोल,डीज़ल की कीमतों में हुई 35-35 पैसे की...

Petrol, Diesel Price Today :पेट्रोल,डीज़ल की कीमतों में हुई 35-35 पैसे की बढ़ोतरी,जानिए आज का रेट

देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी हो रही है. महंगाई की मार जनता पर पड़ी है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की कीमतों का विरोध अब देश में शुरू हो गया है.

पिछले 2 दिनों से तेल की कीमत में स्थिरता बनी हुई थी लेकिन आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 -35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें कि मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और डीजल की कीमत में 37 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बाद अब खाद्य पदार्थ और सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी होने लगी है.अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.66 प्रतिशत बढ़कर 84.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है जिसके कारण हमारे देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

क्या हैं आज के रेट-

दिल्ली: पेट्रोल की कीमत –106.19 rs/L; डीजल – 94.92 rs/L

मुंबई: पेट्रोल – 112.12rs/L; डीजल – 102.89 rs/L

कोलकाता: पेट्रोल – 106.77rs/L; डीजल – 98.03 rs/L

चेन्नई: पेट्रोल –103.31rs/L; डीजल – 99.26rs/L

नोएडा : पेट्रोल –103.40rs/L; डीजल – 95.56rs/L

बेंगलुरु: पेट्रोल –109.89 rs/L; डीजल –100.75 rs/L

लखनऊ: पेट्रोल –103.18rs/L; डीजल – 95.37rs/L

चंडीगढ़: पेट्रोल –102.21 rs/L; डीजल – 94.64rs/L

पेट्रोल-डीजल का रेट ऐसे करें चेक-

पेट्रोल डीजल के कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल का नया रेट website पर अपडेट कर दिया जाता है. या फिर आप इंडियन ऑयल s.m.s. सेवा के पेट्रोल डीजल की कीमतों का पता लगा सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular