HomeलखनऊPetrol, Diesel Price Today : लखनऊ में पेट्रोल पहुंचा 110 रूपये के...

Petrol, Diesel Price Today : लखनऊ में पेट्रोल पहुंचा 110 रूपये के पार,आज फिर से बढ़ा पेट्रोल डीजल का भाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और लगातार बढ़ने वाले पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आम लोगों के बजट को खराब कर दिया है. रोज-रोज बढ़ने वाली पेट्रोल डीजल की कीमतों के कारण लोग अब अपनी गाड़ियों से ऑफिस या कहीं नहीं जा कर रास्ते पर चलने वाले ऑटो और बस का उपयोग यात्रा के लिए करने लगे हैं.

आज यानी 1 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35- 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.? अक्टूबर के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सर्वाधिक बढ़ोतरी हुई है. लगातार बढ़ने वाली पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है जिसका और देश के कई शहरों में विरोध भी होने लगा है. भारत के कई शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत ₹100 के पार पहुंच गए हैं. लखनऊ,कोलकाता पटना, श्रीगंगानगर, और भारत के कई ऐसे जिले हैं जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. आइए जानते हैं आज पेट्रोल और डीजल का ताजा हाल…..

दिल्ली: पेट्रोल – 109.69rs/L ; डीजल – 98.42rs/ L

मुंबई: पेट्रोल – 115.50rs/ L डीजल – 106.62 rs/L

कोलकाता: पेट्रोल – 110.15rs/L; डीजल – 101.56rs/ L

चेन्नई: पेट्रोल – 106.35rs/ L; डीजल – 102.59rs/ L

नोएडा: पेट्रोल – 106.85rs/ L; डीजल – 99.12 rs/ L

लखनऊ: पेट्रोल- 106.61rs/ L, डीजल- 98.21rs/ L

पटना: पेट्रोल – 113.45rs/L: डीजल – 105.07rs/L

ऐसे चेक करें पेट्रोल और डीजल का रेट –

पेट्रोल और डीजल कंपनी हर रोज सुबह अपने वेबसाइट पर पेट्रोल डीजल का नया कीमत अपलोड करती है. आप पेट्रोलियम कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर रोज सुबह अपने शहर में पेट्रोल का नया रेट चेक कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular